4379 के लिए वरदान बनी 108

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

कुल्लू—टॉल फ्री नंबर 108 पर उपलब्ध राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा कुल्लू जिला में भी सराहनीय सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। जिला में इस वर्ष पहली जनवरी से 30 जून तक कुल 4379 आपात परिस्थितियों में यह निःशुल्क एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। मंगलवार को एंबुलेंस सेवा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम अक्षय सूद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में अभी राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में कुल 11 एंबुलेंस तैनात हैं। इनमें से दो गाडि़यां इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर यानी रैफर किए गए मरीजों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और नागरिक अस्पताल आनी में विशेष रूप से तैनात हैं। एडीएम ने बताया कि जिला में अब बड़ी संख्या में लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।पिछले छह माह के दौरान एंबुलेंस कर्मचारियों ने 44 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी मौके पर ही या एंबुलेंस में सफलतापूर्वक करवाई है। इस अवसर पर एएसपी राजकुमार चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे।

 बस हादसे के दौरान दी सराहनीय सेवाएं

एडीएम ने कहा कि पिछले माह बंजार में हुए दर्दनाक बस हादसे के दौरान राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। हादसे की सूचना मिलते ही एक साथ कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कुल 25 एंबुलेंस ने बहुत कम समय में मौके पर पहुंचकर कई लोगों की जान बचाने में मदद की। बचाव कार्यों के दौरान राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के अधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य करके सराहनीय योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App