460 मीटर लंबी सुरंग बनाने का काम युद्ध स्तर पर

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

कंडाघाट—चंबाघाट से कैथलीघाट तक दूसरे चरण में बन रहे फोरलेन को लेकर एरिफ कंपनी ने कंडाघाट में 460 मीटर लंबी बनने वाली सुरंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। एरिफ कंपनी द्वारा अभी तक  सुरंग को 55 मीटर अंदर तक खुदाई कर दी है। कंडाघाट में बन रही इस 460 मीटर लंबी सुरंग को एरिफ कंपनी द्वारा 18 माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। इस सुरंग को बनाने के लिए जो मशीनंे प्रयोग में लाई जा रही है वो मशीनें यूरोप महाद्वीप से मंगाई गई। एरिफ कंपनी द्वारा बनाई जा रही इस सुरंग की सबसे बड़ी खासियत बात यह है कि इस सुरंग की खुदाई के साथ कर्मचारी प्रायमरी स्पॉटिंग का भी कार्य कर रही है। जिसके चलते सुरंग के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारि सुरक्षित रहेंगे व उनको कोई नुकसान नहीं होगा। इस सुरंग को बनाने का कार्य कंडाघाट-शिमला मार्ग पर जिस स्थान से कवारग पंचायत को मार्ग जाता है उस के मेन प्वाइंट के सामने पहाड़ से किया गया है। इस सुरंग का दूसरा छोर एयर फोर्स कालोनी कंडाघाट के समीप निकलेगा। इस सुरंग के निर्माण कार्य को लेकर एरिफ कंपनी चार मशीनों से कार्य कर रही है। जिसमंे हाइड्रा मशीन जिसका कार्य सुरंग के अंदर भारी सामान को उठाना है, वहीं, दूसरी मशीन शाट करेट है जिसका काम सुरंग के अंदर कंक्रीट को स्प्रे करना है। वहीं पोकलेन मशीन जिसका कार्य सुरंग के अंदर खुदाई करने है। साथ ही एक बोमर मशीन है जिसका कार्य सुरंग में छेद करना है। कंडाघाट में बनाई जा रही 460 मीटर लंबी सुरंग में मोहिंद्र सिंह उप महाप्रबंधन एरिफ कंपनी, रजनीश सजवान वरिष्ठ अभियंता, विपिन ठाकुर वरिष्ठ सर्वे अभियंता, मुज्तबा रसोद ज्योलोजिस्ट, कोटि बहस कटोच कनिष्ठ अभियंता एवं फोरलेन, सुपरवाइजर व कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। अमित मलिक जीएम एरिफ कंपनी ने बताया कि कंडाघाट में सुरंग को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस सुरंग की चौड़ाई साढ़े 12 मीटर जबकि ऊंचाई नौ मीटर होगी। ये सुरंग टू लाइन बनाई जा रही है। इस सुरंग को बनाने का पूरा कार्य 18 माह के भीतर कर दिया जाएगा। मनीष मोगा प्रोजेक्ट डायरेक्टर एरिफ कंपनी ने बताया कि फोरलेन को लेकर जो भी कार्य किया जा रहा है वो गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है। चंबाघाट से कैथलीघट तक दूसरे चरण में जो भी फोरलेन व सुरंग को लेकर कार्य किया जा रहा है उसमंे आधुनिक तकनीकी व मॉडर्न मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App