500 स्कूलों पर तीसरी आंख की नजर

By: Jul 19th, 2019 12:01 am

शिक्षण संस्थानों में बढ़ते यौन अपराधों पर लगाम कसने को विभाग की योजना

शिमला – प्रदेश के स्कूलों में छात्राओं के साथ बड़ रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग अब आधुनिक तकनीक का सहारा ले रहा है। स्कूल में छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिल सके, इसके लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल किए जा रहे हैं। लगभग 500 स्कूलों में ये कैमरे इंस्टाल भी कर दिए गए हैं। प्रदेश के स्कूलों में यौन शोषण के बढ़ते मामलों के बाद शिक्षा विभाग की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है। बड़ी बात यह है कि इन कैमरों को इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा मंत्री के कार्यालय से लेकर जिला उपनिदेशकों के कार्यालय तक ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, ताकि स्कूलों में होने वाली गतिविधियों पर अधिकारियों की भी नजर रहे।  अभी तक जो मामले छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई तो भले ही शिक्षा विभाग कर रहा है, लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं, जो डर के चलते उजागर ही नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अब जब शिक्षा विभाग स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है, तो उम्मीद है कि छेड़खानी के मामलों पर अंकुश लग पाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। फिर वह चाहे सड़क सुरक्षा की बात हो या फिर यौन शोषण या छेड़छाड़ से जुड़े मामलों की। अब स्कूलों से हर माह यौन शोषण की रिपोर्ट मांगने के साथ ही इन मामलोें पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए जा रहे हैं। कई मामले तो ऐसे भी थे, जिन्हें स्कूल प्रबंधन दबाने का प्रयास कर रहे थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद स्कूल छात्राओं के साथ होने वाले ऐसे गंभीर मामलों को जो छुपाने का प्रयास करेंगे, उन पर कार्रवाई करना आसान हो जाएगा। ऐसे में राज्य के लगभग 15 हजार सरकारी स्कूलों में दो से तीन माह के अंदर सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। स्कूलों में लगने वाले इन सीसीटीवी कैमरों का पूरा खर्च राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।

स्कूल में प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए ये सीसीटीवी कैमरे प्रमुख जगहों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की टीम कैमरे लगाने से पहले स्कूलों में जाकर प्रमुख स्थलों का चयन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App