6.43 करोड़ से निपटेगा कूड़ा

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

 जिला की 46 पंचायतों में गड्ढे और कूड़ादान लगाने की तैयारी,उपायुक्त डा. आरके परूथी ने दी जानकारी

नाहन -स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में प्रथम चरण के दौरान कूड़ा कचरा प्रबंधन पर 6.43 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत जिला की 46 चयनित ग्राम पंचायतों में सोखता गड्ढे व कूड़ादान स्थापित करने तथा गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण व वर्मी कंपोस्ट पिट निर्मित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने यहां बचत भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए जिला सिरमौर की 35 चयनित पंचायतों के प्रधान, सचिव, खंड नोडल अधिकारी तथा खंड समन्वयकों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत अभी तक 2787 स्कूल शौचालय यूनिट के निर्माण पर दस करोड़ की राशि व्यय की गई है। इसी प्रकार जिला में 242 सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 3.63 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की स्वच्छ भारत मिशन को निरंतर जारी रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उपायुक्त ने पंचायती राज प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वह जीरो वेस्ट के लिए लोगों को जागरूक करें और कूड़ा कचरा प्रबंधन में विशेषकर पॉली वेस्ट जिसमें टॉफी, बिस्कुट तथा नमकीन के रैपर को प्लास्टिक की बोतल में एकत्रित करें जिनका उपयोग चार दिवारी तथा डंगा निर्माण में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में एक हजार गांव हैं जहां प्रत्येक गांव मंे पांच तालाब होने चाहिए। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी भूमि पर पौधा रोपण करें। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञान सागर नेगी ने उपायुक्त सिरमौर का स्वागत करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत दो अक्तूबर, 2019 तक प्रदेश की 500 ग्राम पंचायतों को, जबकि जिला सिरमौर की 35 ग्राम पंचायतों को जीरो वेस्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कचरा प्रबंधन पर सराहनीय कार्यों की प्रस्तुति

प्रधान ग्राम पंचायत आईमा जिला कांगड़ा संजीव राणा, प्रधान ग्राम पंचायत नौणी जिला सोलन बलदेव सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत लाना भल्टा रूपेंद्र कौर ने अपनी-अपनी पंचायतों में कूड़ा-कचरा प्रबंधन में किए गए सराहनीय कार्यों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुदर्शन सिंह, जिला में कार्यरत सभी खंड विकास अधिकारियों सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App