60 मिनट की बारिश में सुजानपुर पानी-पानी

सुजानपुर—एक घंटे की बारिश ने सुजानपुर शहर को पानी-पानी कर दिया। आलम यह था कि शहर के मुख्य रास्ते, सभी वार्डों की गलियां, बस स्टैंड, मेन बाजार प तमाम रास्ते जलमग्न हो गए। इसके साथ ही अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले वार्ड के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया। भारी बरसात का ऐसा मंजर शहर में पहली बार देखने को मिला। इसके साथ ही सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग डोली के पास आधा दर्जन दुकानों में पानी प्रवेश कर गया, जिसे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ स्थानीय लोग बाहर निकालते रहे। कुल मिलाकर 60 मिनट की यह बारिश सुजानपुर शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर गई और सुजानपुर प्रशासन के तमाम दावे, वादे सब हवाहवाई होकर रह गए। सबसे ज्यादा समस्या नगर परिषद के तहत आने वाले मुख्य बाजार, बस स्टैंड व शहर के वार्डांे में देखने को मिली। मुख्य बाजार में पानी के बहाव ने नदी का रूप ले लिया और जब तक बारिश लगी रही, तब तक यहां आवाजाही पूरी तरह बंद रही। दूसरी तरफ शहर के वार्ड नंबर पांच और छह के अधिकतर घरों में पानी प्रवेश कर गया। अत्यधिक भीड़भाड़ वाला यह वार्ड आज तक पानी निकासी को तरस रहा है। नगर परिषद हर बार पानी की निकासी को लेकर प्रोपोजल बनाती है, लेकिन तमाम वादे और दावे हवाहवाई होकर धरातल में समा जाते हैं। इसके साथ ही डोली मेन बाजार में पानी दुकानों में भर गया। लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई नाली भी पानी की समस्या को हल नहीं कर पाई, जिसके चलते समस्या व्यापारी वर्ग को उठानी पड़ी। मुख्य बस स्टैंड पर पानी ही पानी देखने को मिला। कुल मिलाकर यह बारिश तबाही ही लेकर आई। हालांकि  किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिस तरह से अव्यवस्था का माहौल शहर में देखने को मिला, उससे सवालिया निशान बना हुआ है। इस संदर्भ में नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहरा ने बताया कि भारी बारिश होने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। बैठक कर इस पर शीघ्र हल निकाला जाएगा।