625 ने पार की मैदानी बाधा

By: Jul 22nd, 2019 12:10 am

ऊना में पुुलिस भर्ती प्रक्रिया में संडे को 673 अभ्यर्थियों का ग्राउंड में फूला दम 

ऊना—ऊना में खाकी पहनने के लिए युवाओं ने कड़ी मेहनत की। ऊना में सोमवार तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया चलेगी। पांच दिन तक युवाओं ने खाकी पहनने के लिए कड़ी मेहनत की। भर्ती प्रक्रिया के तहत पांचवें दिन भी युवाओं ने भर्ती होने के लिए पसीना बहाया। रविवार को पुरुष कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और चालक बनने के लिए 1298 अभ्यर्थियों ने पसीना बहाया। इसमें से 625 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार की। वहीं, 673 डिस्क्वालिफाई रहे। पुरुष कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में 357 अभ्यर्थियों ने 191 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार की। वहीं, 156 अभ्यर्थी अयोग्य रहे। इसके अलावा मेल चालक पद के लिए 113 अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें से 53 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार की। इसके अलावा 60 अभ्यर्थी डिस्क्वालीफाई हुए। इसके अलावा महिला कांस्टेबल बनने के लिए 838 अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें से 381 क्वालिफाई और 457 अभ्यर्थी डिस्क्वालिफाई रहे। बता दें रविवार को सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। जिसके चलते अभ्यर्थियों ने खाकी पहनने के लिए कड़ी मेहनत की है। ग्राउंंड प्रक्रिया पार करने के बाद इन युवाओं को अन्य बाधाएं पार करने के बाद भर्ती होने का मौका मिलेगा। युवाओं ने दौड़, लांग जंप, हाई जंप सहित अन्य बाधाएं पार कीं। वहीं, पुलिस कर्मियों की टीम भी इन अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, युवाओं को जानकारी भी दी जा रही है। उधर, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App