70 करोड़ से संवरेगी सड़कें

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

ऊना—ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पडयोगा-धरेत संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ग्रड़क योजना के अंतर्गत लगभग दो किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग एक करोड़ दस लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। लोकार्पण करने के बाद वीरेंद्र कंवर सभी अधिकारियों के साथ इस सड़क पर पैदल चलते हुए धरेत पहुंचे। इस अवसर पर धरेत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ की सड़कों को सुधारने के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लठियाणी-मंदली पुलिया बनाने के लिए वह दिल्ली जाकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं और उन्होंने इसे बजट में डालने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, पेयजल तथा सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने की भी कोशिश की जा रही है। गोबिंद सागर झील में पर्यटन की गतिविधियां जल्द ही शुरू होंगी, इसके अलावा रामगढ़ धार तथा सोलह सिंगी धार को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भियुंगली की प्रधान वीना, उप प्रधान कमल सिंह, हिमफैड के डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष मदन राणा, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरएस कालिया, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, एसडीओ बिजली विभाग राहुल पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App