78 लाख से बनेगी सिंचाई कूहल

केलांग—हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि जनजातीय एवं आईटी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने सोमवार को जिला लाहुल-स्पीति के विभिन्न गांवों का दौरा किया। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने लाहुल घाटी के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही कृषि मंत्री डा.रामलाल मार्कंडेय ने लाहुल के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की घोषणाएं की। इस दौरान केलांग के लोट क्षेत्र में हरिजन बस्तियों की निकास नाली के लिए 50 हजार रुपए, हरिजन बस्तियों के शमशान घाट बनाने के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही लोट के राम मंदिर की रसोई घर व चार दिवारी के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की। कृषि मंत्री ने महिला मंडल भवन की छत मरम्मत के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा गोशाल गांव में सिंचाई कूहल बनाने के लिए 78 लाख रुपए की घोषणा की। मूलिंग में गोंपा की पैनलिंग के लिए एक लाख रुपए, मूलिंग में शौचालय बनाने के लिए भी एक लाख रुपए की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि कृषि जनजातीय एवं आईटी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने सोमवार को दिनभर लाहुल घाटी के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके मौके पर निपटारा किया। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि उन्होंने सोमवार को लाहुल घाटी के विभिन्न गांवों का दौरा किया  है। उन्होंने इस दौरान लोगों से प्रदेश सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का भी आग्रह किया।