अंदरोला उपरला से झज्जरा सड़क होगी चकाचक

4.93 करोड़ से होगा मार्ग का सुधारीकरण, लोगों को मिलेगी सुविधा

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के पड़ोसी राज्य से सटी अंदरोला उपरला से झज्जरा तक पांच किलोमीटर सड़क की दशा में अब पूरी तरह से सुधार होगा। इस सड़क को जहां पूरी तरह से दुरुस्त बनाया जाएगा, वहीं यातायात की दृष्टि से भी इस सड़क को मजबूत बनाया जाएगा। इस पांच किलोमीटर सड़क की दशा को सुधारने के लिए चार करोड़ 93 लाख 54 हजार रुपए खर्च होंगे। लोनिवि नालागढ़ मंडल ने इस मार्ग की स्टेट टेक्निकल अथारिटी से मंजूरी मिलने के बाद इसे स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भेज दिया है। यहां से मंजूरी मिलने के उपरांत इसका आगामी प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इस सड़क को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा, ताकि सड़क की ड्यूरेबिलिटी बढ़ सके, वहीं लोगों को भी इस सड़क का भरपूर लाभ मिल सके। जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य पंजाब से सटे अंदरोला उपरला से झज्जरा तक की सड़क की दशा को पीडब्ल्यूडी नालागढ़ मंडल द्वारा सुधारा जाएगा। इस सड़क मार्ग के तहत अंदरोला निचला, मलपुर, झज्जरा सहित आसपास के गांवों की छह हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक इस सड़क की बीएम, बीसी लेयर बिछाई जाएगी और ड्रेनेज की माकूल व्यवस्था की जाएगी। सड़क में इंटरलॉकिंग टाइलें भी लगाई जाएंगी, ताकि सड़क मजबूत बन सके और पानी वाली जगह भी मजबूत बन सके। यातायात को सुचारू बनाने के लिए आई कैट लगाए जाएंगे, वहीं क्रैश बैरियर का भी उचित प्रबंध होगा, ताकि सड़क मजबूती के साथ साथ यातायात की दृष्टि से भी सुगम बन सके। सड़क को पूरी तरह से मजबूत बनाने के लिए सड़क के बीच पानी वाले मार्ग पर इंटर लॉकिंग टाइलों की व्यवस्था होगी, ताकि सड़क को कोई नुकसान न हो। वहीं यातायात की दृष्टि से भी सड़क को मजबूत बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईन अजय शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा इस सड़क की अपग्रेडशन की जाएगी, जिसके तहत एसटीए से अप्रूवल मिलने के उपरांत पीएमजीएसवाई को इसकी 4.93 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई से इसकी स्वीकृति मिलते ही इसका टेंडर प्रौसेस शुरू होगा और युद्ध स्तर पर सड़क का काम करवाया जाएगा। यह सड़क जहां मजबूत बनेगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे पूरी तरह से लैस बनाया जाएगा।