अंबोया टीम तीसरी बार ऑलराउंड बेस्ट

By: Aug 26th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब -गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में चल रही सतौन जोन की अंडर-19 छात्र वर्ग जोनल खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन समारोह के मुख्यातिथि सामाजिक कार्यकर्ता साधु राम चौहान रहे तथा क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष लाला कल्याण सिंह वजीर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में अंबोया ने हर साल की तरह इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार ऑलराउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत स्टाफ, शिक्षार्थियों तथा खिलाडि़यों द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत खिलाडि़यों ने मार्चपास्ट किया। प्रधानाचार्य कफोटा स्कूल एवं प्रतियोगिता के प्रबंधक सचिव वाईएम अग्निहोत्री तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दाता राम शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विजय कंवर व ओमप्रकाश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सुमित्रा राणा टीजीटी व नीमा शर्मा एलटी द्वारा शॉल भेंट किया गया। सम्मान समारोह के दौरान कफोटा की छात्राओं द्वारा शानदार पहाड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों व शिक्षकों तथा खिलाडि़यों का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पारितोषिक वितरित किए गए। चार दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत खो-खो में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन ने प्रथम, अंबोया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में गोरखूवाला पहले तथा कफोटा दूसरे स्थान पर रहा। योग में मानपुर देवड़ा ने प्रथम तथा कमरऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के कड़े मुकाबले में शरली प्रथम तथा कमरऊ दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में अंबोया ने प्रथम तथा कमरऊ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में अंबोया प्रथम तथा मानपुर देवड़ा दूसरे स्थान पर रहा। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में अंबोया के धीरज ने पहला व किलौड़ के ऋतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गीत में अंबोया के अरुण प्रथम व एसवीएन कफोटा के धीरज दूसरे स्थान पर रहे। समूहगान में अंबोया प्रथम व एसवीएन कफोटा दूसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले नघेता ने प्रथम व एसवीएन कफोटा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मार्चपास्ट की ट्रॉफी किलौड़ ने जीती तथा अंबोया ने लगातार तीसरी बार ऑलराउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया। अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ी प्रतिभागियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी गई। डीईपी अंबोया स्कूल राजेश चौहान ने शानदार मंच संचालन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल शिलाई के महामंत्री कमलेश पुंडीर, नंबरदार कंवर सिंह, सुमेर सिंह, हाकम सिंह चौहान, अतर सिंह चौहान, जोन प्रभारी सुरेंद्र लखड़वाल, सह-प्रभारी विनोद चौहान, सेवानिवृत्त अभियंता चतर सिंह चौहान, विभिन्न पाठशालाओं से आए प्रभारी व अन्य शिक्षकों सहित दिनेश शर्मा, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, श्यामा तोमर, रामलाल, रमेश तोमर, सुरेश पुंडीर, सुमित्रा राणा, विजय कंवर, सविता तोमर, श्याम सिंह तोमर, अतरो देवी, रामपाल, नीमा देवी, बाजू राम, सविता शर्मा, अजय कुमार तथा मोहन सिंह आदि स्थानीय विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित स्थानीय जनता, खिलाड़ी व शिक्षार्थी मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App