अकादमी को पैसा दिया तो विरोध

By: Aug 17th, 2019 12:01 am

सैनिक निगम के फंड से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे पूर्व फौजी

हमीरपुर  – पूर्व सैनिक निगम के फंड से करीब बीस करोड़ रुपए की लागत से सरकाघाट में सैनिक भर्ती ट्रेनिंग अकादमी खोलने की बात सुनने में आ रही है। अगर सरकार की कोई ऐसी मंशा है, तो पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। यह कहना है पूर्व सैनिक निगम के पूर्व चेयरमैन कर्नल बीसी लगवाल का। शुक्रवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कर्नल लगवाल ने कहा कि एक्स सविज्समेन निगम का पैसा पूर्व सैनिकों के हितों के लिए है , न कि भवन निर्माण के लिए। सरकाघाट में सरकार ट्रेनिंग के लिए एक अकादमी खोलना चाहती है, जिसके भवन निर्माण के लिए हमीरपुर स्थित पूर्व सैनिक निगम के फंड से बीस करोड़ रुपए निकालकर सरकाघाट ट्रांसफर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अकादमी खोलने से आपत्ति नहीं है, लेकिन हम कारपोरेशन का पैसा वहां जाने नहीं देंगे। सैनिकों की भर्ती की ट्रेनिंग के लिए हमीरपुर के अमनेड गांव में 200 कनाल जमीन पर पहले से ही एक प्रोजेक्ट सरकार के विचाराधीन है। इस काम में स्क्वॉड्रन लीडर बृज लाल धीमान ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  सरकार को इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाना चाहिए, ताकि पूर्व सैनिकों के बच्चों को इसका लाभ मिलना शुरू हो।

2010 में भी सड़कों पर उतरे थे पूर्व सैनिक

कर्नल लगवाल ने कहा कि इससे पहले भी वर्ष 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए पूर्व सैनिक निगम का एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की कोशिश करने का प्रयास किया गया था। उस वक्त भी पूर्व सैनिकों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App