अघोषित कटों पर बिजली बोर्ड को नोटिस

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

ऊना -विद्युत बोर्ड की मनमानी से खफा ऊना जिला के अंतर्गत डंगोली गांव के विद्युत उपभोक्ता दिनेश वशिष्ठ (अधिवक्ता) ने विद्युत बोर्ड ऊना को लीगल नोटिस दिया है। विद्युत बोर्ड के अघोषित बिजल कट के चलते दिनेश वशिष्ठ के विद्युत उपकरण खराब हुए हैं। इसके चलते उन्होंने विद्युत बोर्ड को उनकी नुकसान राशि देने का आग्रह किया है। अधिवक्ता दिनेश वशिष्ठ के अनुसार छह अगस्त को अचानक ही उनके गांव में विद्युत बोर्ड द्वारा अघोषित बिजली कट लगाया गया। इसके बाद आठ अगस्त को भी बिना सूचना के ही विद्युत बोर्ड की ओर से कट लगाया गया। करीब सुबह आठ बजे वह अपने घर में अपने पर्सनल कम्प्यूटर पर काम कर रहे थे, लेकिन अचानक ही क्षेत्र में बिजली कट लग गया। इसके चलते उनका डैल कंपनी का कम्प्यूटर बंद हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर भी की है। उन्होंने कहा है कि पावर कट की बजह से उनके कम्प्यूटर की स्क्रीन  खराब हो गई। इसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि उनके कम्प्यूटर की स्क्रीन की कीमत करीब 56 सौ रुपये है। वहीं, कम्प्यूटर की स्क्रीन खराब होने के कारण वह अपना लीगल वर्क भी पूरा नहीं कर पाए। इसके चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि नोटिस के माध्यम से संबधित विभाग को दो माह के भीतर 30 हजार रुपए के नुकसान की भरपाई करने के बारे में कहा गया है। समय पर नुकसान की राशि की अदायगी नहीं होती है तो इसके लिए विद्युत बोर्ड जिम्मेदार होगा। उल्लेखनीय है कि ऊना जिला में ही बिजली बोर्ड के अघोषित कटों के चलते उपभोक्ताओं को भारी समस्या झेलनी पड़ती है, लेकिन विद्युत बोर्ड के कर्मी उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं। आए दिन बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं, लेकिन उपभोक्ताओं की गुहार सुनने वाला कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है। इसके चलते आए दिन विद्युत बोर्ड की मनमानी बढ़ती जा रही है। उधर, इस बारे में विद्युत बोर्ड ऊना के अधिशासी अभियंता खुशबिंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी इस ओर उचित कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App