अजिंक्या रहाणे-हनुमा विहारी के अर्द्धशतक, अभ्यास मैच ड्रॉ

By: Aug 21st, 2019 12:08 am

एंटीगा – भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच सोमवार को हार-जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हो गया। भारत की दूसरी पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी के अर्द्धशतक रहे। भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (100) के शतक से पांच विकेट पर 297 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 181 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 116 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा। विंडीज ने मैच ड्रा समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी में रहाणे और हनुमा ने शानदार अर्द्धशतक बनाए और दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 162 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए, जबकि हनुमा विहारी ने 125 गेंदों पर 64 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा 18 गेंदों में नौ रन ही बना सके। इस पारी में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 55 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 48 गेंदों में नाबाद दस रन बनाए। विंडीज की तरफ से अकीम फ्रेजर ने 43 रन पर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने 21 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन बनाए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जडेजा और ऑफ स्पिनर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से नॉर्थ साउंड मैदान पर खेला जाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App