अनियंत्रित टिप्पर ने कुचले मां-बेटा

देहरा में हुआ दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी को भी मारी टक्कर, मौत

देहरागोपीपुर – देहरा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शाम करीब सवा पांच बजे के आसपास हुआ। देहरा में वालिया डेली नीड़ स्टोर की मालकिन अनु वालिया अपने 22 वर्षीय बेटे कर्ण वालिया के साथ अपनी स्कूटी (एचपी 36 सी 5298) पर सुनहेत की तरफ  जा रहे थी, तो सामने से तेज गति के आ रहे ओवर लोड टिप्पर को देख इन्होंने अपनी स्कूटी कच्चे में उतारने के साथ साथ स्लो कर ली उधर तेज गति के इस टिप्पर ने सामने से आ रहे इस मां बेटा को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों ओवर लोड टिप्पर के टायर नीचे कुचले गए हालांकि  पुलिस भी मौके तुरंत पहुंच चुकी थी, लेकिन मां-बेटे को बचाया नही जा सका। उधर, इसी जगह पर पति पत्नी, कांता देवी और उसका पति करतार चंद गांव चोली निवासी अपनी स्कूटी (एचपी 36- 2513) पर सवार हो कर देहरा की तरफ जा रहे थे। वह भी इसी टिप्पर की तेज गति का शिकार हो गए और दोनों गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे की महिला शिकार अनु वालिया और पुत्र कर्ण वालिया, दोनों की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अनु वालिया के पति सुभाष वालिया की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। जबकि एक अन्य बेटा पढ़ाई के लिए शिमला रहता है। अनु वालिया व्यापार मंडल प्रधान केवल वालिया की छोटी भाभी थीं। देहरा के डीएसपी एलएम शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। देहरा के एसडीएम धनवीर ने हादसे पर दुःख जताते हुए पचास हजार की फौरी राशि परिवार को देने की बात कही ।