अनुच्छेद 370 हटाने पर बढ़ी पाक की बौखलाहट

By: Aug 21st, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में राजनेता ही नहीं उसके क्रिकेटर्स भी अभी तक बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का नाम भी शामिल हो गया है। मियांदाद से पहले शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद जैसे क्रिकेटर भी भारत के इस आंतरिक मुद्दे पर अपनी बौखलाहट दिखा चुके हैं। कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए जावेद मियांदाद अपना आपा तक खो बैठे और उन्होंने पाकिस्तान की मीडिया में बयान दिया कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम सिर्फ दिखाने के लिए, बल्कि चलाने के लिए हैं। पाकिस्तान की एक खेल वेबसाइट खेलशेल.कॉम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जावेद मियांदाद का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तानी पत्रकारों से कश्मीर पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में जावेद मियांदाद की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। वह कह रहे हैं कि अगर आपके (पाकिस्तान) पास लीथल वैपन (घातक हथियार) हैं तो अपनी जान बचाने के लिए अटैक! आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए। मियांदाद ने कहा कि दुनिया भर में एक ही नियम है कि सेल्फ डिफेंस में आप हमला कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े सवाल पर मियांदाद की बौखलाहट और भी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि मोदी साहब डरपोक लोग हैं और हम न्यूक्लियर पावर सिर्फ दिखाने के लिए नहीं हैं चलाने के लिए रखा है और हम साफ कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App