अनुबंध कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर –प्रदेश अनुबंध/अनुबंध नियमित कर्मचारी संघ बिलासपुर इकाई ने ग्रामीण एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि कुछ कर्मचारी आठ वर्ष, कुछ छह वर्ष और अन्य पांच से तीन वर्षों की सेवाओं के बाद नियमित किए गए है, जिस कारण वरिष्ठता सूची में विसंगतियां आ गई है। उन्होंने मांग की कि प्रथम नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ बिना किसी वित्तीय लाभ के दिया जाए, शिक्षा विभाग में वर्ष 2008 में बैच वाइज भर्ती से नियुक्त अनुबंध नियमित टीजीटीएस आज तक टीजीटीएस ही है, जबकि वर्ष 2009 में भर्ती (रेगुलर) जेबीटी वर्ष 2014 में टीजीटीएस पदोन्नति हुए और उनमें से आज कुछ पीटीटी तक पदोन्नति पा गए हैं और कुछ शीघ्र ही पीजीटी पदोन्नति होने वाले हैं, जबकि अनुबंध से नियुक्त हुए जेबीटीएस से कनिष्ठ हंै और पद वरिष्ठता में विसंगति का शिकार है। संघ ने मांग की कि शीघ्र इन मांगों का निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, महामंत्री इंद्र सिंह कुशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श गौतम, कोषाध्यक्ष योगेश मन्हास, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, मदन सिंह, नितिन, देशराज शर्मा, अश्वनी कुमार शर्मा, सुभाष व पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।