अनूप की ‘प्यार तूने क्या किया’ एल्बम रिलीज

बड़सर  – सलौनी के उभरते युवा सितारे मास्टर अनूप के लेटस्ट गाने ने देश भर में धूम मचाई हुई है। गांव की गलियों में गुनगुनाते स्कूल पंहुचने वाले मास्टर अनूप ने बड़सर से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। इसके उपरांत अनूप को संगीत के शौक ने मुंबई पहुंचा दिया। संघर्षमयी पलों को बिताने के बाद अब उन्होंने पहली बालीबुड एलबम ‘प्यार तूने क्या किया’ निकाली है। इस एल्बम में अभिनेता के रूप में भी अनूप ही हैं। उनके पिता कुलदीप सिंह व माता कुशम लता को बधाइयां मिल रही हैं। हमीरपुर के बड़सर स्थित सठवीं गांव में जन्मे अनूप को संगीत के प्रति रुझान होने के पीछे उनके पिता कुलदीप सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अनूप के पिता जागरण में मुख्य कलाकार के रूप में अपनी सेवाएं काफी लंबे अरसे से देते आ रहे हैं। पिता की संगीत की ललक में पले बेटे अनूप को भी बचपन से ही संगीत का शौक पैदा हुआ। स्कूल टाइम से ही अनूप ने पिता के साथ जागरण में गाना शुरू किया और कई स्कूली प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनूप अब बालीवुड में मास्टर अनूप के नाम से धमाकेदार एंट्री करने जा रहे है।