अपील बेअसर, सुजानपुर में खुला रहा बाजार

सर्राफा कारोबारियों की ही बंद रहीं दुकानें, अन्य एसोसिएशन की रहीं खुलीं

सुजानपुर – सुजानपुर शहर के कुछेक व्यापारियों द्वारा 22 से 24 अगस्त तक रखा गया बाजार बंद सफल नहीं हो पाया है। इसके चलते गुरुवार को बाजार पूरी तरह खुला रहा। मात्र सर्राफा बाजार बंद रहा, जबकि कपड़ा एवं अन्य एसोसिएशन जो बाजार बंद करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, सफल नहीं हो पाए हैं। बताते चलें कि सुजानपुर व्यापार मंडल ने बीते माह ही वर्षाकालीन अवकाश घोषित किया था। इस दौरान दुकानें बंद भी हुई थीं, लेकिन कुछेक दुकानदारों ने उसमें शामिल न होकर 22 से 25 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया था। इस दौरान बाकायदा बाजार में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था और बैठक भी आयोजित की गई थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी यह मुहिम सफल नहीं हो पाई है। इसके चलते गुरुवार को बाजार पूरी तरह खुला रहा। सबसे हैरानी की बात जिन दुकानदारों ने बाजार बंद करने की योजना बनाई थी, सबसे पहले उन्हीं लोगों ने दुकान खोली।  सुजानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल ने जुलाई महीने में ही वर्षाकालीन अवकाश घोषित किया था। इस दौरान दुकानें बंद भी हुई थीं। अगस्त महीने में जिन व्यापारियों ने बंद करने का निर्णय लिया था यह उनका अपना फैसला था, इसमें व्यापार मंडल सुजानपुर का कोई हस्तक्षेप नहीं था।