अब उड़कर पहुंचिए भोलेनाथ के दरबार

By: Aug 28th, 2019 1:19 pm

भरमौर- मणिमहेश यात्रियों के लिए बुधवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं। एनएच प्रबंधन ने ध्वस्त मार्ग के साथ लगती चट्टान को काट कर सड़क बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दी है। इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रात भर अधिकारी मी मौके पर डटे रहे। इसके बाद भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलने और मौसम के मेहरबान रहने के कारण भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उडानों का दौर भी आरंभ हो गया है। एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी ने बताया कि मंगलवार रात को ही एक वैकल्पिक रोड तैयार कर दिया गया था और बुधवार सुबह से रोड बड़े वाहनों को बहाल कर दिया है। उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि भरमौर से गौरीकुंड के लिए उडानें शुरू हो गई हैं। यात्रियों को काउंटर पर टिकट मिलेगी, क्योंकि ऑनलाईन बुकिंग नही है। भरमौर से गौरीकुंड तक आने जाने का किराया 5500 रूपए तय किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App