अब गरीब लोग भी बदलवा सकेंगे घुटने

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

अमृतसर, पठानकोट – लोगों को सस्ती कीमतों पर सर्वोत्तम और आधुनिक उपचार की सुविधा प्रदान करने का सपना व दूर-दृष्टि के साथ अमनदीप अस्पताल समूह के मुख्य हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डा. अवतार सिंह, जोकि रोबोट तकनीक से घुटने बदलने वाले विश्व के पहले पंजाबी डाक्टर हैं, आधुनिक उपचार सुविधाओं को दुरूखी मानवता तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल्स ने अब टीटीके हैल्थकेयर के माध्यम से अमरीकी कंपनी बुचेल-पोप्स के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अब घुटनों के सबसे सस्ते व बढि़या जोड़ मरीजों को उपलब्ध होंगे। इन नए प्रकार के घुटनों की खोज करने वाले. डा. फ्रेडरिक बुचेल, एमडी एफएएओएएसए एफएसीसीसी ने व्यक्तिगत रूप से मंगलवार को अमनदीप अस्पताल का दौरा किया। डा. अवतार सिंह ने डाक्टरों और पत्रकारों को इस नए घुटने के जोड़ की विशेषताओं और विशिष्टताओं के बारे में बताया, जो वर्तमान में अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल्स में उपलब्ध है। डा़ अवतार सिंह ने कहा कि यह हमारे देश में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी। अब कोई भी गरीब मरीज महंगे इलाज की वजह से अपना जीवन दर्द में व्यतीत करने को मजबूर नहीं होगा। इस अवसर पर टीटीके कंपनी के वेंकटेश्वरन, अमनदीप अस्पताल के डा. राजीव वोहरा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App