अब फोन से खरीदें घर का राशन

By: Aug 20th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ में ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर दरवाजे तक पहुंचाएगा दाल-चीनी-आटा

चंडीगढ़   – सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में दैनिक जीवन की व्यस्तता के बीच लोगों को राशन लेने के लिए दुकानों में घंटो इंतजार करना पड़ता है। समयभाव के चलते राशन लाने में देरी कई बार घरों में पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक का कारण भी बनती है। कुछ ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर रहे चंडीगढ़ के युवा दंपति ने स्टार्टअप बनकर लोगो को घर बैठे ही राशन पहुंचाने के लिए सोमवार को ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर की शुरुआत की है। जीवाला डॉटइन (ग्रॉसरी वाला) चंडीगढ़, मोहली व पंचकूला में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर है। इसके संस्थापक गंगा मंडल व जॉयदीप मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने भी समय के अभाव में घर में टाइम से राशन नहीं पहुंचने की समस्या का सामना किया, तो उन्होंने कुछ और लोगों से इस बारे में बात की, जिसके बाद उनके मन मे ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर खोलने का विचार आया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारी पेशे से प्रोफेसर एवं मिसेज हरियाणा पूजा अलाहन, जीरकपुर में वूमन पावर सोसायटी की उपाध्यक्षा, भारतीय नारी स्वाभिमान संगठन की जिला मोहाली की अध्यक्षा एवं समाज सेविका जसप्रीत कौर लीना तथा दूरदर्शन चंडीगढ़ की एंकर आर दीप रमन ने कहा कि बेशक वह विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं और उनका पूरा दिन व्यस्तता भरा रहता है। इसके बावजूद वह रोजाना दिन की शुरुवात ओर दिन का समापन अपने रसोई घर से करती हैं। घर बैठे समय पर राशन मिले यह हर गृहिणी की इच्छा होती है। जॉयदीप मंडल ने बताया कि 999 रुपए का राशन खरीदने वाले ग्राहक को डिलीवरी मुफ्त दी जाएगी। वही 2500 रुपए से ऊपर का राशन खरीदने वाले परिवार को पांच प्रतिशत कैशबैक ओर मुफ्त डिलीवरी की सुविधा के अलावा गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

इस तरह से करेगा काम

इस अवसर पर बोलते हुए जॉयदीप मंडल ने बताया कि पहले चरण में यह सुविधा चंडीगढ़ के अलावा मोहाली में सेक्टर-125 तक, जीरकपुर में केएफसी तक और पंचकूला में सेक्टर-28 तक शुरू की गई है। इसके लिए लोग घर बैठे ऑनलाइन अपनी पसंद का राशन बुक करेंगे, जिसे उनकी टीम के लोग रोजाना सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से रात नौ बजे लोगो के घरों में राशन पहुंचाने का काम करेंगे। पहले चरण में सौ दुकानदारों के साथ टाईअप किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App