अब रैंकिंग सुधारने के लिए काम करे एचपीयू

By: Aug 4th, 2019 12:01 am

शिमला – राज्यपाल कलराज मिश्र ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में सुधार के लिए बेहतर कार्य करने को कहा है। शनिवार को राजभवन में विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. सिकंदर कुमार द्वारा मुलाकात के दौरान गवर्नर ने यह बात कही। कलराज मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक तथा राष्ट्रीय संस्थागत ढांचा श्रेणी एनआईआरएफ में रैंकिंग सुधार के लिए कार्य किया जाए, ताकि विश्वविद्यालय की बेहतर छवि बनी रहे। एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि एचपीयू ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकले अनेक उत्कृष्ट विद्यार्थी देश भर में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर तथा अन्य स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्तापरक निर्माण के साथ-साथ छात्रावासों की मरम्मत का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में और छात्रावास, शैक्षणिक ब्लॉक तथा शिक्षक व गैर शिक्षक आवासीय परिसर के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाया जाए। इसके अतिरिक्त परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ठोस पहल की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि अगले शैक्षणिक सत्र से नए शैक्षणिक विभाग खोले जाएं।

कैंपस को बनाएं वाई-फाई

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर को वाई-फाई परिसर बनाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर खेल गतिविधियों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने पर भी बल दिया तथा निर्देश दिए कि इसके लिए समुचित अधोसंरचना विकास पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम एवं सम्मेलनों के आयोजन भी होते रहने चाहिए। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षण से लेकर सुविधाओं को और प्रभावी करने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App