अब संयुक्त अरब अमीरात में भी चलेगा रुपे कार्ड

By: Aug 25th, 2019 12:03 am

आबुधाबी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजार में रुपे कार्ड को पेश कर दिया है, जिससे यहां की बहुत सी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी भारत के इस डिजिटल भुगतान कार्ड से खरीद की जा सकती है। संयुक्त अरब अमीरात पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया, जिसने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की भारतीय प्रणाली को अपनाया है। भारत इससे पहले सिंगापुर और भूटान में रुपे कार्ड को शुरू कर चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, भारत और यूएई की अर्थव्यवस्थाओं को एक दूसरे के और नजदीक लाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यूएई में आधिकारिक तौर पर रुपे कार्ड को पेश किया गया। खाड़ी देशों में यूएई पहला देश है, जिसने भारतीय रुपे कार्ड को अपनाया है। यूएई की कई कंपनियों ने रुपे भुगतान को स्वीकार करने की बात की है। यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इससे पहले इस सप्ताह में कहा, यूएई इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और आकर्षक व्यावसायिक केंद्र है। इस क्षेत्र रहने वाले भारतीय समुदाय के सबसे अधिक लोग यहीं रहते हैं, सबसे ज्यादा भारतीय पर्यटक यहीं आते हैं। इस क्षेत्र में रुपे कार्ड को स्वीकार करने वाला पहला देश बनने के साथ हम उम्मीद करते हैं कि इससे पर्यटन, व्यापार तथा भारतीय समुदाय को लाभ होगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App