अब सुजानपुर बनेगा साफ सुथरा

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

सुजानपुर -सुजानपुर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने सख्त निर्देश नगर परिषद को दिए हैं। डंपिंग साइट स्थिति के साथ-साथ डोर टू डोर अभियान को पूरी तरह से लागू करने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा शुक्रवार देर शाम उपमंडल कार्यालय सुजानपुर में आयोजित नगर परिषद की एक बैठक में बोल रही थीं। बैठक में नगर परिषद अधिकारी अशोक पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारी ने बताया कि शहर में जो दो स्थान पर कूड़ा डंपिंग साइट बना रखी है उसे पूरी तरह साफ-सुथरा रखा जाए। इसके साथ ही जो लोग यहां-वहां कूड़ा फेंक रहे हैं उन्हें एक बार समझाकर ऐसा करने से रोकें अगर फिर भी यह लोग नहीं मानते हैं, तो उनके फोटो क्लिक करें, जिन्हें प्रशासन सार्वजनिक कर उचित दंड का प्रावधान करेगा। एसडीएम ने नगर परिषद को कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कर्कट योजना को पूरी तरह अमलीजामा पहनाया जाए। इसके लिए शहर में कितने घर हैं और कितने व्यापारिक प्रतिष्ठान उसकी सूची उन्हें दी जाए और ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएं, जो डोर टू डोर कूड़ा अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं और जो लोग पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं उन्हें भी चिन्हित कर मुंसिपल एक्ट के तहत जो कार्रवाई उनके प्रति बनती है उसे लागू किया जाए। अधिकारी ने नगर परिषद को ग्राउंड मेंटेनेंस ग्रास कटिंग समय-समय पर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई। इन्क्रोचमेंट पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने नगर परिषद से अब तक जो भी इन्क्रोचमेंट अतिक्रमण संबंधी शिकायतें उनके पास आई हैं अब तक कितनी मिसल बनी हैं। संबंधित सारे मामले उनके पास लाने के निर्देश दिए। अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि तमाम कार्रवाई नियमों के तहत ही करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। उपमंडल सुजानपुर में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए उपयुक्त स्थान पर भूमि निरीक्षण कार्य हो। ऐसा स्थान चिन्हित करें, जिसका लोगों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। यह निर्देश भी उपमंडल अधिकारी ने दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App