अब स्वारघाट में साइंस की कक्षाएं शुरू

स्वारघाट –आठ अगस्त को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जयराम सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में साइंस की कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी प्रदान करने से स्वारघाट क्षेत्र की जनता खासकर अभिभावकों और बच्चों में खुशी की लहर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्वारघाट  की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमर चंद ठाकुर, अशोक कुमार, अंजू महाजन, किशोरी लाल, चंद्रमणि धर्माणी, राम मूर्ति कश्यप, राममूर्ति धर्माणी, परमानंद कश्यप, नरेंद्र चंदेल, जगतराम, जगरनाथ, जयपाल, चेत राम व सुरेंद्र सहित स्थानीय जनता ने स्वारघाट स्कूल में साइंस की कक्षाएं शुरू करने और पीजीटी पदों को भरने की  मंजूरी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व विधायक एवं रणधीर शर्मा का दिल की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। बता दें कि इससे पहले स्वारघाट क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों को साइंस की पढ़ाई करने के लिए आठ किलोमीटर दूर जकातखाना या फिर दस किलोमीटर दूर स्वाहण जाना पड़ता था, जिससे अभिभावक बच्चों के प्रति काफी चिंतित रहते थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में साइंस की कक्षाएं शुरू होने से उपमंडल स्वारघाट की कुटैहला व री पंचायतों के साथ-साथ जिला सोलन की जुखाड़ीव कुण्डलू आदि पंचायतों के बच्चे स्वारघाट स्कूल में साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे।