अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक सैनिक मार गिराया

By: Aug 21st, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में लेने वाले पाकिस्तानी सेना के कमांडो को भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें इस पाक कमांडो की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में शामिल सूबेदार अहमद खान ने अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद उन्हें प्रताडि़त भी किया था। बता दें कि इसी साल फरवरी में पुलवामा में अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाक के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत थी, जिन्हें खदेड़ते हुए अभिनंदन अपने विमान से गिरकर पीओके में पहुंच गए थे। इसी दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। खबरों के मुताबिक सूबेदार अहमद खान की एलओसी के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को फायरिंग में मौत हो गई। अहमद खान भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में था, जिस दौरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। उधर, पाकिस्तान ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए मंगलवार को पुंछ जिला के कृष्णा गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी  सैनिकों ने सुबह करीब 11.00 बजे नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। गोलीबारी में शहीद जवान की पहचान बिहार में रोतासा जिला के गोपे विघा गांव निवासी 36 वर्षीय नायक रवि रंजन कुमार सिंह के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और वहां की सेना की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इससे पहले 17 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिला के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App