अभिलाषी में बीएड की कक्षाओं का शुभारंभ

नेरचौक -बीए बीएड तथा बीएससी बीएड फोर ईयर इंटेग्रेटेड कोर्स की कक्षाओं के शुभारंभ के साथ अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में यूनिवर्सिटी का छठा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष तथा अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. आरके अभिलाषी ने इन कक्षाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान डा. आरके अभिलाषी ने कहा कि बीए बीएड व बीएससी बीएड फोर ईयर इंटेग्रेटेड कोर्स को हिमाचल में सबसे पहले अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस चार वर्षीय कोर्स को शुरू करने से अब छात्रों के लिए एक साल की बचत होगी। उन्होंने छात्रों को अभिलाषी गु्रप और अभिलाषी यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों, गतिविधियांे और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर अभिलाषी यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. ललित अभिलाषी, वाइस चांसलर डा. एएस गुलेरिया, डा. नर्वदा अभिलाषी, डा. प्रोमिला अभिलाषी, नरेंद्र कुमार और ई. कपिल कपूर आदि भी मौजूद थे।

बैठक में 22.49 करोड़ का बजट पारित

बैठक के दौरान विगत वर्ष के मुद्दों व प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें गत वर्ष पांच माह के अंतराल में सरकार द्वारा लगभग नौ करोड़ रुपए रोगी कल्याण समिति के लिए आबंटित किए गए थे, जिनमें से चार करोड़ की राशि अभी तक व्यय की जा चुकी है। 2019-20 के लिए 22 करोड़ 49 लाख का बजट प्रावधान रखा गया, जिसे हाउस द्वारा सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।