अमित शाह बोले- राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है सुषमा जी का असमय निधन

By: Aug 7th, 2019 11:50 am

सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन से देश स्तब्ध है. सुषमा स्वराज भारत की सियासत की दमदार आवाज थीं. वे न सिर्फ एक सशक्त महिला नेत्री थीं, बल्कि राजनीतिक जीवन में भी एक सशक्त हस्ताक्षर थीं. गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है. सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि उनके निधन से भारत की राजनीति को गहरी क्षति पहुंची है.पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धाजंलि देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सुषमा जी ने हमेशा देश की ख्याति को बढ़ाने का काम किया. सुषमा जी के असमय निधन से बहुत दुखी हूं. देश की राजनीति के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता आज सुषमा जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मैं इस दुख की घड़ी में सुषमा जी के परिवार के साथ हूं.अमित शाह ने कहा कि सुषमा स्वराज आपातकाल के समय से ही देश के राजनीतिक आसमान पर सितारे की तरह आईं. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री, लोकसभा में विपक्ष की नेता और कई मंत्रालयों के प्रमुख के रूप में उन्होंने एक कुशल प्रशासक बनकर काम किया. गृह मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की ख्याति चारों कोने तक पहुंचाई. आज उनके जाने से एक बड़ा खालीपन भारत की राजनीति में पैदा हुआ है, जिसे भरना मुश्किल होगा.अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता और वे खुद सुषमा को विदाई देने के लिए अपने मन को तैयार कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि देश उनकी सेवाओं को हमेशा-हमेशा के लिए याद करेगा. वे ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को चिर शांति मिले. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App