अम्बेडकर के नारों को गलत पढ़ा रही है गुजरात सरकार : मायावती

By: Aug 3rd, 2019 4:28 pm

लखनऊ –  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि गुजरात सरकार पुस्तकाें के जरिये बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में भ्रामक जानकारी दे रही है जो कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है। सुश्री मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो’ बाबा साहेब डा अम्बेडकर का वह अमर वाक्य है जो करोड़ों दलितों व पिछड़ों को आगे बढ़ने की प्रेरणा व शक्ति देता है। पर गुजरात सरकार की पुस्तक में उसे गलत पढ़ाया जा रहा है जो कांग्रेस की तरह बीजेपी के अम्बेडकर व दलित-विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है। ” उन्होने एक अन्य ट्वीट में कहा “ दलित अत्याचार व उत्पीड़न के जघन्य अपराधों के साथ-साथ गुजरात बीजेपी सरकार के इस प्रकार के घोर षडयंत्रकारी कदम का तीव्र विरोध स्वाभाविक है। परमपूज्य डा. अम्बेडकर के ऐतिहासिक नारों/उद्धरणों को तोड़मरोड़ कर पढ़ाने का बीएसपी तीव्र विरोध करती है व उसे तत्काल वापस लेने की मांग करती है। ”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App