अर्की के वार्ड-पांच में दरकी पहाड़ी

अर्की। लगातार तीन-चार दिन की भारी बारिश होने के पश्चात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों होने वाली बारिश से जहां हर जगह से पहाड़ी दरकने की खबरें आ रही थी वहीं, अर्की मुख्यालय में कहीं भी इस प्रकार का भूमि कटाव नहीं हुआ था। जैसा कि शुक्रवार सुबह लगभग 6ः30 बजे वार्ड नंबर-पांच सेवानिवृत्त अध्यापक नंद लाल गुप्ता के घर के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग डेढ़ सौ फीट गहरा व 50 फिट के करीब भूमि कटाव होकर पहाड़ी नाले में चली गई। जिससे उस सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। गनीमत यह रही कि यह हादसा स्कूल व कार्यालय के समय से पहले हो गया अन्यथा अचानक इस प्रकार से पहाड़ी खिसकने के कारण स्कूली बच्चों या विभिन्न विभागों में जाने वाले कर्मचारियों के साथ कोई भी भयंकर दुर्घटना हो सकती थी। इस बारे में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला का कहना है कि उन्होंने स्वयं मौके का मुआयना किया है व शीघ्र ही नगर पंचायत अर्की के जेई को एस्टीमेट बनाने के आदेश कर दिए गए है ताकि डंगा शीघ्र लगाया जा सके।