अलीगढ़: लैंडिंग के वक्त चार्टर प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग बाल-बाल बचे

By: Aug 27th, 2019 10:45 am

अलीगढ़ में हादसे का शिकार प्राइवेट जेटउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चार्टर प्लेन हादसे का शिकार हो गया। गनीमत यह रही कि विमान में सवार पायलटों समेत सभी छह लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे का शिकार होने के बाद विमान से आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार उठता नजर आया। मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंडिंग के वक्त एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में दो पायलट समेट कुल छह लोग सवार थे। हादसे में जेट में सवार सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई और दुर्घटनास्थल से काफी धुआं उठता देखा गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। बताया जा रहा है कि एक निजी एविएशन कंपनी के विमानों की मरम्मत के लिए इंजिनियर दिल्ली से विमान में सवार होकर आए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग करते वक्त प्राइवेट जेट बिजली के तारों से उलझ गया। अलीगढ़ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App