अल्फा स्कूल बरठीं में नौ जिलाें के विज्ञान पर्यवेक्षकों ने किया दौरा

बिलासपुर –अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में नौ जिलों के विज्ञान पर्यवेक्षकों ने पाठशाला का दौरा किया। अल्फा साइंस ईको क्लब की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के निरीक्षण किया गया। नेशनल ग्रीन कोर (एनजीसी) प्रोग्राम के स्टेट को-आडिनेटर रवि कुमार व जिला बिलासपुर के विज्ञान प्रर्यवेक्षक अमृत महाजन सहित नौ जिलांें के विज्ञान पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने बताया कि  निरीक्षण टीम ने पाठशाला में लगे छह केवी सोलर रूफ पैनल प्रोजेक्ट, वर्षा जल संग्रहण टैंक, हर्बल व बोटेनिकल गार्डन सहित अन्य ईको क्लब गतिविधियांे व उपलब्धियों का निरीक्षण कर पाठशाला के कार्यों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान  नेशनल ग्रीन कोर (एनजीसी) प्रोग्राम के स्टेट को-आडिनेटर रवि कुमार व जिला बिलासपुर के विज्ञान प्रर्यवेक्षक अमृत महाजन सहित  अन्य ने पाठशाला के  हर्बल गार्डन में इलायची का पौधा लगाकर  पौधारोपण भी किया। रवि कुमार ने ईको क्लब की वार्षिक गतिविधियों के सूची बोर्ड की सराहना करते हुए सभी जिला विज्ञान  प्रर्यवेक्षकों को इसका अपने-अपने जिला में प्रयोग करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त निरीक्षण टीम ने पाठशाला की सुसज्जित क्यारियों एवं  पाठशाला में लगें अशोका व सागवान के पेड़ों की प्रशंसा की। इस अवसर पर नौ जिलों से आए विज्ञान पर्यवेक्षकों में हमीरपुर के अश्वनी च बयाल, सिरमौर की शालू परमार, मंडी के संजीव ठाकुर, कांगड़ा की संतोष कुमारी, ऊना के संदीप कटवाल, सोलन के अमरीस शर्मा, शिमला के ठाकुर सेन विष्ट, कुल्लू की जूही कौशल के अलावा विज्ञान अध्यापक दिनेश कुमार व शिव कुमार नड्डा भी शामिल रहें।