अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

टीका बणी में सरकारी जमीन को अपना बनाए बैठे लोगों पर कार्रवाई

योल –छावनी क्षेत्र योल के अंतर्गत गांव टीका बणी में सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को जिला प्रशासन ने पुलिस व लोक निर्माण विभाग की सहायता से खाली करवाया । मगंलवार को नायब तहसीलदार मोहम्मद याशीन ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि धर्मचंद ने यहां के निवासियों के विरुद्ध जिन्होंने  सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर रास्तों को तंग कर रखा था उन पर माननीय उच्च न्यायालय शिमला में मुकदमा दायर कर रखा था। उसका निर्णय  26 जून, 2019 को हुआ, जिसमंे जिला प्रशासन को चार सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया । इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने टीकावणी निवासी अमरनाथ, पुनी चंद, रमनीश कुमार, भीमसेन, मदन लाल, अशोक व विपिन को 17 अगस्त को न्यायालय में तलब किया। जिसके आधार पर उपमंडल अधिकारी ने आदेश जारी किए । नायब तहसीलदार ने पुलिस तथा लोक निर्माण विभाग की जेसीबी द्वारा रास्ते में अवरोध बन रहे डंगों की दीवारों, खूटों व डंगों को साफ  कर दिया । यह रास्ता कहीं दो मीटर व कहीं चार मीटर चौड़ा था । छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि इस घटना से गांववासियों में रोष है ।