अवैध कब्जों पर तीन दिन में जारी होंगे नोटिस

कंडाघाट -एनएचएआई ने मंगलवार को स्थानीय बाजार कंडाघाट में राजस्व विभाग से सड़क की निशानदेही करवाई। इस निशानदेही के दौरान कई दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे भी पाए गए। अवैध कब्जा करने वाले मालिकों व दुकानदारों को एनएचएआई द्वारा तीन दिन के भीतर नोटिस जारी भी किए जाएंगे। नोटिस मिलने के बाद अवैध कब्जा करने वाले मालिकों व दुकानदारों को अपनी दुकानों को 15 दिन के भीतर खाली करना होगा। मंगलवार को कंडाघाट के स्थानीय बाजार में की गई निशानदेही से कई दुकान मालिक नाराज भी हुए। दुकानदारों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा कई जगह पर 11 मीटर तो कई जगह 15 मीटर पर निशान लगाए गए है।  राजस्व विभाग ने 5 घंटे में इस निशानदेही का कार्य पूरा किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे राजस्व विभाग व एनएचएआई के अधिकारी कंडाघाट बाजार में निशानदेही को लेकर पहुंच गए थे। इस दौरान तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता, क्षेत्रीय कानूनगो सुधीर ठाकुर, साधुपुल कानूनगो सुभाष शर्मा, सिरी नगर पटवारी दीपक कौंडल, एनएचएआई कि तरफ से नायब तहसीलदार आरएस जिंटा सहित अन्य अधिकारियों ने बाजार में बने रेलवे पुल के नीचे से सड़क पर निशान देही के  कार्य को शुरू किया। इस दौरान मेन बाजार से होते हुए मिनी सचिवालय कंडाघाट को जाने वाले मार्ग तक निशानदेही की गई। इस दौरान कई जगहों पर 11 मीटर तो कहीं 15 मीटर जगह पर निशानदेही की गई।