अवैध खनन रोकने गए परिवार पर हमला

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में सिक्कों की खनन के लालच मंे खनन माफिया इतना बेखौफ हो गया है कि वह उन्हें रोकने वालों पर जानलेवा वार तक करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला गिरि नदी के किनारे बांगरण गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ पेश आया है। बीती रात को गिरि नदी में अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने गए बांगरण के फूलपुर-शमशेरगढ़ के एक परिवार के तीन भाई टेक चंद, बहादुर और पिंकू पर खनन माफिया ने बेलचे और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। इस हमले में टेक चंद के हाथ पर नौ टांके लगे हैं, वहीं दूसरे भाई बहादुर को छह टांके लगे हैं। तीसरे भाई पिंकू के पैर में फैक्चर बताया जा है। घायलों के भाई रिंकू ने बताया कि गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे उनके घराट के पास गिरि नदी में तीन ट्रैक्टर अवैध खनन करने पहुंचे, जिस पर तकरीबन 10 लोग सवार थे। रिंकू ने बताया कि खनन करने से रोकने पर उन्होंने हमला कर दिया। उधर, थाना प्रभारी पांवटा संजय कुमार शर्मा ने बताया कि झगड़े के दौरान तीन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों ही पार्टियों की तरफ से शिकायत पर क्रॉस मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।