आंकड़ों में नहीं, धरातल पर जाकर लोगों को करें जागरूक

बिलासपुर -स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला योजना 20-सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को विभागीय अधिकारी आंकड़ों में न जाकर धरातल पर लागू करें ताकि ग्रामीण स्तर तक पात्र लोग जागरूक होकर इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने बचत भवन में आयोजित 20-सूत्रीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को समयबद्ध तथा गुणात्मक आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को किसी भी समस्या व कठिनाई का सामना न करना पडें।  उन्होंने बताया कि संस्थागत प्रसव के लिए सरकार विशेष बल दे रही है। उन्होने कहा कि आशा वर्कर इसका मजबूत हिस्सा तथा वह महिलाओं को संस्थागत प्रसव के बारे में घर-घर जाकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए बेबी किट भी प्रदान किया जा रहा है तथा हर माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क निरीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने महिलाओं की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक महिला मंडलों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक घुमारवीं राजेंद्र गर्ग, विधायक झंडूता जेआर कटवाल, एसडीएम सदर नरेंद्र कुमार, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, झंडूता विकास शर्मा, सीएमओ डा. प्रकाश दड़ोच, जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह और जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर के अतिरिक्त संबंधित विभागांे के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।