आज कालका आएंगे राजनाथ

By: Aug 18th, 2019 12:02 am

पचंकूला – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कालका का दौरा करके 18 अगस्त के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रमों में सुरक्षा व यातायात प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने श्री काली माता मंदिर कालका क्षेत्र का भी दौरा किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। इस मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को सुरक्षा व यातायात के समूचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होनें केंद्रीय रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के आने व जाने के रूट को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्किंग व यातायात की समूचित व्यवस्था जरूरी हैं। उन्होंने पार्किंग इत्यादि के लिए निर्धारित स्थानों का भी जायजा लिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रातः श्री काली माता मंदिर कालका में पूजा-अर्चना करेगें। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सब्जी मंडी कालका में विशाल जनसभा को संबोधित करेगें और उसके उपरांत जन आर्शीवाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेगें। उन्होनें बताया कि यह यात्रा कालका से आरंभ होकर पिंजौर, माजरी चौंक, नाडा साहिब, बरवाला और रायपुरानी होते हुए यमुनानगर जिला में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री 8 सितंबर तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा के माध्यम से जनता का आर्शीवाद ग्रहण करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App