आज बंद रहेंगे निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान

जिला में बारिश के चलते प्रशासन ने लिया फैसला, सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर मलबे की चपेट में आए ट्रक-कार व मोटरसाइकिल

नाहन -जिला सिरमौर में लगातार 24 घंटे से भी अधिक समय से लागातार हो रही भारी बारिश ने चारों और तांडव मचाया हुवा है। मूसलाधार बारिश से जंहा आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 90 रूट बंद हो गए है। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. आरके परूथी ने भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूलों में अवकाश रखे जाने के आदेश जारी कर दिए है। जिला सिरमौर शिक्षा विभाग के उच्च व एलिमेंटरी उपनिदेशकों को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए है। उपायुक्त सिरमौर सहित पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए तमाम विभागों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उपायुक्त सिरमौर डा. परूथी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिला के सभी लोग भारी बारिश में नदी नालों के समीप न जाने के निर्देश दिए है। सिरमौर प्रशासन ने जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा है। गौर हो कि जिला में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हो चूका है वहीं जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस लाइन की और से एचआरटीसी वर्कशॉप की ओर मुड़ने वाली सड़क के तिराहे पर रात को खडे़ किए गए दो ट्रक नंबर (एचपी 79-1979) ट्रक नंबर (एचपी 18-4905) के अलावा एक मारुति कर नंबर (सीएच 01जेड-6720) मलबे में बह गई। कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रक क्रेन से दोपहर तक निकाल लिया गया था जबकि दूसरा ट्रक व कार निकालेक्ज रहे थे। उधर, उपायुक्त जिला सिरमौर डा. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को स्कूलों को बारिश के चलते बंद रखा जाएगा चूंकि हैवी रेन का अलर्ट कल तक का है। डा. परूथी ने जिला सिरमौर में भारी बारिश हुई है। जिस कारण सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

जिला में सभी नदियां उफान पर

24 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिला की तमाम नदियां उफान पर आ गई है नदियों के किनारे पानी आसपास के मकानों तक पहुंच गया है जिसके कारण जिला प्रशासन ने नदी के किनारे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। हरिपुरधार -नाहन,सोलन-पांवटा-नाहन व नाहन-शिलाई मार्ग जगह-जगह मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गए हैं । लोक निर्माण विभाग व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत बोर्ड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच चुकी है ताकि बिजली पानी व सड़क की सुविधाएं बहाल की जा सके।