आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

उपायुक्त अमित कश्यप ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश के चलते लिया फैसला

शिमला -शिमला जिला के प्राइवेट व सरकारी शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे। रविवार को उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। शिमला सहित जिला के  अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश के कहर से हो रहे नुकसान कोे देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त की ओर से जारी किए आदेशों के अनुसार निजी स्कूल, विश्वविद्यालय, कालेज, कॉन्वेट स्कूल के अलावा अन्य संबधित स्कूलों को बंद करने को कहा है। उपायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेशों में यह भी कहा गया है कि स्कूल व अन्य संस्थानों के प्रबंधन समय पर इस बारे में छात्रों व उनके अभिभावकों को सूचना दें। गौर हो कि पिछले वर्ष भी सभी अभिभावकों व छात्रों को सूचना न मिलने की वजह से अधिकतर स्कूलों में छात्र भारी बारिश के बीच स्कूल पहंुचे थे। वहीं स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें वापस घर जाना पड़ता था। इससे छात्रों को खासी दिक्कतें हुई थीं। इस बार ऐसा न हो जिला प्रशासन ने समय पर अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी थी। भारी बारिश की वजह से जिला के जिन सरकारी व निजी स्कूलों में छात्रों के हाउस टेस्ट चले हुए हैं, उन्हें भी रद्द करने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं। दरअसल पिछले वर्ष भी कई निजी स्कूल निर्देषों के  बाद खुले रहे थे। ऐसे में छोटी कक्षाओं के छात्रों को भी पढ़ाने के लिए स्कूल जाना पड़ता था। लेकिन स्कूल से लेकर कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक दिन स्कूल बंद रखने का यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार से लगातार प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही इस बारिश से शिमला जिला में भी जान व माल का नुकसान हुआ है। सड़कों पर जगह-जगह लहासे गिर रहे है। पेड़ो के गिरने का खतरा भी शिमला में बढ़ गया है।