आदुवाल मेें बायोटेक्नोलॉजी के कारखाने

By: Aug 27th, 2019 12:30 am

सरकार ने मंजूरी के लिए सेक्रेटरी इंडस्ट्री को भेजी 165 बीघा भूमि की फाइल

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के आदुवाल में जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी बेस्ड उद्योग स्थापित होंगे। इससे जहां निवेश बढ़ेगा, वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा आदुवाल में बसाए जा रहे बायोटेक्नोलॉजी बेस्ड औद्योगिक क्षेत्र के लिए बजट में मंजूरी दी जा चुकी है और उद्योग विभाग ने इसके लिए यहां करीब 165 बीघा भूमि की प्रक्रिया पूर्ण करके फाइल तैयार करके मंजूरी के लिए सेक्रेटरी इंडस्ट्री को भेज दी गई है। यहां से मंजूरी मिलते ही आदुवाल में औद्योगिक घराने स्थापित होंगे। आदुवाल में बायोटेक्नोलॉजी बेस्ड और फूड प्रौसेसिंग के उद्योग स्थापित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 165 बीघा भूमि की उद्योग विभाग को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है और इसमें से एफसीए क्लीयरेंस आने के बाद 138.1 बीघा भूमि की पूरी तरह से क्लीयरेंस हो चुकी है, जिसका इंतकाल उद्योग विभाग के नाम हो गया है। वहीं, शेष बची अलॉटेबल पूल के तहत आने वाली 26.11 बीघा भूमि की प्रक्रिया को भी उद्योग विभाग ने पूर्ण कर लिया है। बता दें कि जमीनें दो किस्म होती हैं, जिसमें बराए चरांद और अलॉटेबल पूल के तहत आती है। बराए चरांद वाली जमीन की एफसीए से क्लीयरेंस लेना लाजिमी होती है, जो कि फोरेस्ट से मिल चुकी है। बताते हैं कि जब यहां बायोटेक्नोलॉजी पार्क किन्हीं कारणों से स्थापित नहीं हो सका, तो उद्योग विभाग ने इस जगह को औद्योगिक क्षेत्र बसाने के लिए चुना है। प्रदेश को वर्ष 2003 में मिले औद्योगिक पैकेज के बाद उद्योगपतियों ने बीबीएन क्षेत्र में निवेश को तरजीह दी और क्षेत्र में आज करीब 4000 छोटी- बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। यदि आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां भी बीबीएन में ही स्थापित हैं। औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उद्योग विभाग प्रयासरत है और इसी के तहत नालागढ़ उपमंडल के आदुवाल में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित उद्योग ही स्थापित होंगे। उद्योग विभाग के उपनिदेशक संजय कंवर ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल के आदुवाल में नए बायोटेक्नोलॉजी बेसेड औद्योगिक क्षेत्र को बसाने के लिए भूमि की औपचारिकता पूर्ण करके फाइल मंजूरी के लिए इंडस्ट्री सचिव को भेज दी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने के उपरांत आदुवाल में उद्योग स्थापित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App