आनी में शुरू बीएसएनएल की एफटीटीएच-फाइबर टू होम सेवा

By: Aug 23rd, 2019 12:25 am

आनी  – अब आनी में नेट चलाने वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी है। आनी में पहली बार बीएसएनएल ने अपनी एफटीटीएच सेवा शुरू कर दी है । यह सेवा आनी कस्बे के साथ-साथ पूरे ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। आनी में यह सेवा बीडी केबल नेटवर्क द्वारा हर उपभोक्ता तक पहुंचाई जाएगी । गुरुवार को आनी में बीडी इलेक्ट्रॉनिक  के प्रबंधक बीडी शर्मा ने इस सुविधा को लांच किया गया। बीडी शर्मा ने बताया कि अब तक जो नेट स्पीड की वजह से उपभोक्ताओं क़ो परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब उससे पूर्णतया निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को स्पीड का रोना नहीं रोना पड़ेगा। क्योंकि इस सुविधा से उपभोक्ताओं को कम से कम 100 एमबीपीएस प्रति सेंकेंड से आगे स्पीड का लाभ उठा पाएंगे। इस सुविधा से हाई नेट स्पीड सहित टीवी, लैंडलाइन, वाईफाई, सुविधा का उपभोक्ता लाभ ले सकेंगे।  आनी में बीएसएनएल की यह सुविधा मिलना सफलता पूर्वक मानी जा रही है। क्योंकि बीडी इलेक्ट्रॉनिक आनी के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी केबल पहुंचा चुके हैं। आनी में नेट उपभोक्ता सुरेंद्र कुमार, गोविंद, सत्यप्रकाश, चमन, प्रदीप कुमार, प्रीतम, महेंद्र, मोनू भारद्वाज, दीवान राजा सहित कई युवाओं का कहना है कि इस तरह की किसी कंपनी द्वारा आनी में पहली बार उपलब्ध करवाई है,  जिससे उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। एसडीओ आलम चंद ने कहा कि प्रदेश में शिमला के बाद आनी जैसे पिछड़ा क्षेत्र में बीएसएनएल द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। अब नेट की ऐसी बेहतर सुविधा  उपभोक्ताओं को फायदेमंद साबित होगी। इस अवसर पर रामपुर के जेटीओ रवि नेगी बीडी शर्मा, बीएसएनएल के मदन लाल, शिव राज, एचके शर्मा व चमन आदि मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App