आपके बच्चे, हमारी जिम्मेदारी

By: Aug 30th, 2019 12:35 am

नाहन – सिरमौर पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस विभाग मे सेवारत पुलिस कर्मचारियों को राहत और सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस कालोनी में पुलिस क्रेच का शुभारंभ किया है। वहीं इसी के साथ पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा द्वारा गुरुवार को ही पुलिस मित्र योजना का भी शुभारंभ किया गया है। जिला सिरमौर पुलिस में जिला मुख्यालय में सेवारत पुलिस कर्मचारियों विशेषतौर पर ऐसे पुलिस कपल्स को अब अपने शिशुओं की देखभाल की चिंता नहीं रहेगी जो कि ड्यूटी के दौरान उन्हें घर पर आया या अन्य लोगों के भरोसे रख ड्यूटी करते रहे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा क्रेच सुविधा मुहिम से निश्चित रूप से ऐसे सेवारत पुलिस जवानों और कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखभाल का जिम्मा अब जिला पुलिस ने ले लिया है। उन्होंने बताया कि क्रेच सुविधा को सुज्जजित एवं सुविधायुक्त बनाया गया है। यहां बच्चों को देखभाल के अलावा खाने-पीने की सुविधा के साथ पढ़ाई का भी माहौल रहेगा। उन्होंने बताया कि क्रेच सुविधा में शहर के रोटरी क्लब और अन्य समाजसेवकों द्वारा भी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी क्रेच में अपने बच्चों की गतिविधियां अपने एड्ररायड मोबाइल फोन पर भी देख पाएंगे। एसपी सिरमौर श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग में ऐसे कपल्स जो कि दोनों ही नौकरी में सेवारत हैं को बच्चों की देखभाल की बहुत अधिक चिंता रहती थी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ जिला पुलिस ने नाहन में पुलिस मित्र योजना का भी शुभारंभ कर दिया है। इस कड़ी में नाहन के चतर सिंह और कीर्ति शर्मा को पुलिस मित्र योजना का सदस्य भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मित्र योजना के तहत उन्हें किट और यातायात पुलिस की जैकेट भी उन्हें प्रदान की गई है। एसपी सिरमौर ने बताया कि पुलिस मित्र योजना के तहत पुलिस मित्र समय-समय पर यातायात नियंत्रण करने तथा अन्य प्रकार की डयूट्यिं के दौरान पुलिस का सहयोग करेंगे। पुलिस को नाहन में यातायात जाम के दौरान भी ऐसे पुलिस मित्रों का सहयोग मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App