आयूषी हमें आप पर नाज है

वियतनाम में एशियन महिला वालीबाल में भारत की अगवाई करने वाली होनहार पहंुची घर

रिकांगपिओ -हाल ही में वियतनाम में आयोजित हुए 13 विदेशी टीमों की ऐशियन महिला बॉलीबॉल चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद वीरवार को अपने घर किन्नौर पहुंची आयुषी भण्डारी का उन के रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने फूल मालाओं सहित किन्नौरी टोपी पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय पंचायत उप प्रधान प्रदीप नेगी ए यशवंत नेगीए हंसराजए साहिलए कामेश्वरए सूर्य प्रकाशए सुरेन्द्री नेगीए तारा नेगीए विमल ए विशाल सहित कई लोग मौजूद थे। बता दे कि आयुषी भण्डारी किन्नौर जिला के रल्ली गांव से सम्बंध रखती है। उन के पिता राजेश भण्डारी एक कुशल बागवान व माता  तारा भण्डारी शिक्षा विभाग में शिक्षिका है। स्थानीय गवर्मेंट स्कूल रल्ली व तांगलिंग में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही आयुषी भण्डारी का खेलों के प्रति काफी लगाव रहता था। स्कूली खेलों में भाग लेती रही आयुषी का इसी दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण ए खेल प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला में प्रवेश पाने में कामयाब रही। साई संस्थान धर्मशाला में प्रशिक्षण के दौरान आयुषी का चयन भारतीय महिला बॉलीबॉल टीम के फर्स्ट सिक्स टीम के लिए सिलेक्शन हुई। हाल ही में वियतनाम में हुए एशियन महिला बॉलीबॉल चेम्पियनशिप से लौटने के बाद दिव्य हिमाचल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वियतनाम में हुए ऐशियन महिला बॉलीबॉल चैम्पियनशिप के दौरान विभिन्न देशों के 13 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान हमारी टीम मालदीव ए मकाऊ चाइना जैसे टीमों को हराने में कामयाब रहे लेकिन इस दौरान हमे चाइना थायटी से हार देखना पड़ा। खेल के क्षेत्र में ऊंचा स्थान हासिल कर चुकी आयुषी भण्डारी के इस मुकाम से न केवल उन के परिजनों सहित उन के ग्रामीणों में खुशी है अपितु आयुषी ने किन्नौर सहित हिमाचल का भी नाम  रोशन किया है।