आलमाइटी में फोड़ी दही की मटकी

By: Aug 24th, 2019 12:20 am

हमीरपुर। आलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इसमें किंडरगार्टन के बच्चे राधाकृष्णा की वेशभूषा में बहुत सुंदर बनकर आए। बच्चों ने नृत्य किया। स्कूल प्रबंधन कुलवीर सिंह एवं संस्थापिका पूजा मिन्हास ने कृष्ण को झूला झुलाया और भोग लगाया। छोट बच्चों ने दही हांडी तोड़ी। इसके अतिरिक्त दसवीं, बारहवीं और छठी कक्षा की छात्राओं ने चोरी-चोरी माखन ले गयो रे, सांवले कृष्ण का जादू और मइया यशोदा पर नृत्य किया। जन्माष्टमी की सभी को बधाई दी गई।

हमीरपुर। हमीरपुर पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यालय परिसर में नन्हे-मुन्ने बच्चे राधाकृष्ण के परिधानों में सज धजकर आए तथा अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप ने कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का महत्त्च बताया तथा सब बच्चों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App