आलराउंड ट्रॉफी पर मिनर्वा का कब्जा

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

औहर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडि़यों ने जमकर बहाया पसीना

घुमारवीं -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औहर में अंडर-19 (छात्र) की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान (निरीक्षण) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 386 खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में ऑल राउंड का खिताब मिनर्वा स्कूल घुमारवीं ने जीता। जबकि वालीबाल में औहर विजेता तथा मिनर्वा स्कूल के खिलाड़ी उपविजेता रहे। कबड्डी में गेहड़वी विनर तथा मिनर्वा स्कूल रनरअप रहा। बैडमिंटन का खिताब मिनर्वा स्कूल के खिलाडि़यों ने जीता। जबकि उपविजेता डीएवी घुमारवीं रहा। खो-खो में गेहडवीं स्कूल विजेता तथा अमरपुर स्कूल उपविजेता बना। मार्चपास्ट में समोह स्कूल विजेता रहा। 57 किलोग्राम वर्ग भार कुश्ती में मिनर्वा स्कूल का पुनीत विजेता, 61 किलोग्राम में समोह स्कूल का दीपक विजेता, 65 किलो वजन में रामलखन पाल विजेता बने। 70 किलोग्राम वर्ग भार  में मिनर्वा का अंकुश विनर। 74 किलो में शिवा स्कूल का रजत, 79 किलोग्राम वर्ग भार में हिम सर्वोदय स्कूल का चंदन, 85 किलोग्राम वर्ग भार में डीएवी स्कूल का रोहित, 92 किलोग्राम वर्ग भार  में अधीश, 97 किलोग्राम वर्ग भार में हर्ष कुमार तथा 125 किलोग्राम वर्ग भार में समोह स्कूल के विशाल विजेता बने।

एनसीसी कैडेट्स ने संवारा जोरावर सिंह पार्क

बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एनसीसी आर्मी विंग कैडेट्स ने जिला पुस्तकालय के पास जोरावर सिंह पार्क की साफ -सफाई की। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जय चंद महलवाल ने बताया कि इस पार्क  को एनसीसी आर्मी विंग ने गोद लिया है और इसमें साफ -सफाई का जिम्मा अब आर्मी विंग कैडेट्स की देख रेख में किया जाएगा। एनसीसी आर्मी विंग के 50 कैडेट्स ने पार्क में उगी झाडि़यां व कूडे़-कचरे को ठिकाने लगया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App