आवारा कुत्तों की गिरफ्त में हमीरपुर

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

हमीरपुर – क्या गांव, क्या शहर आज प्रदेशभर में आवारा कुत्तों ने हर जगह अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है। सरकार ने हर फील्ड में कोई न कोई योजना चला रखी है, लेकिन इन आवारा कुत्तों से निपटने के लिए कोई खास प्लान नहीं है। अगर है भी तो उसपर न नगर पंचायतें गभीर हैं न ही नगर परिषदें। ऐसे में न तो जिला प्रशासन के पास ऐसे कुत्तों की संख्या का कोई आंकड़ा है न ही नगर परिषद के पास। केवल आवारा कुत्तों का सामना करने वाले लोग यह जानते हैं कि पहले की अपेक्षा इनकी संख्या बढ़ी है। जिला मुख्यालय हमीरपुर की बात करें तो यहां पूरा शहर इन आवारा कुत्तों की गिरफ्त में नजर आता है। शहरवासियों की मानें तो बच्चों, बुजुर्गों का घर से अकेला निकलना मुश्किल हो गया है। नगर परिषद का कहना है कि उनके पास कुत्तों को पकड़ने के एक्सपर्ट नहीं है। यूं कहें कि इन आवारा कुत्तों को लेकर कभी कोई गंभीर ही नहीं हुआ। सुशील शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर, एनिमल हजबेंडरी का कहना है कि यदि नगर परिषद आवारा कुत्तों को पकड़ने और इन्हें तीन दिन तक कहीं रखने की व्यवस्था कर दे, तो पशुपालन विभाग इनकी स्टिरलाइजेशन करने के अलावा हर तरफ की सुविधा इन्हें अपनी ओर से देगा। अगर ये कुत्ते पागल हो गए तो इनसानों के साथ जानवरों के लिए भी घातक हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App