आस्था संस्थान ईसपुर में माखन का भोग

By: Aug 24th, 2019 12:20 am

छात्राअाें ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व, भजनों से गूंजा संस्थान

 ऊना-आस्था संस्थान ईसपुर में छात्र जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण व राधा की पूजा-अर्चना की गई और माखन व मिश्री का भोग लगाया गया। इसमें संस्थान प्रबंधक आरएस  राणा, स्टाफ व विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के प्रबंधक आरएस राणा ने विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पूर्व की शुभकामनाएं दी। आरएस राणा ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है। इस दौरान संस्थान के छात्रों ने श्रीराधा-कृष्ण के भजनों पर नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं, संस्थान परिसर में दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा छात्राओं ने यशोमती मइया, राधा तेरी चुनरी और श्याम तेरी बंसी पुकारे आदि धुनों पर खूब धमाल मचाई। इसमें रेनु और हैप्पी को बेहतर  प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रिया, शिवानी, कृतिका, नीतिश, वर्षा साहिल, अतुल, अभिषेक, आारती, सारिका, मधु, नेहा, निशा, पिं्रयका, रवनीत, सतीश, अनिता और निकिता आदि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App