इंग्लैंड 67 पर पैक

By: Aug 24th, 2019 12:06 am

कंगारुओं का काउंटर अटैक, अंग्रेज पस्त

लीड्स  – इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में जारी तीसरे एशेज टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। मैच के पहले दिन जोफ्रा आर्चर (छह विकेट) की रिकार्डतोड़ गेंदबाजी ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 179 रन पर समेट दिया था, लेकिन मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने इसका करारा जवाब दिया। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों, खासतौर पर जोश हेजलवुड के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को महज 67 रन पर समेट दिया। हेडिंग्ले में आस्ट्रेलियाई टीम दबाव में गेंदबाजी करने उतरी थी, क्योंकि उनकी टीम पहली पारी में 179 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि उनके गेंदबाजों ने हौसला नहीं खोया। आलम ये रहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम 27.5 ओवर में 67 रन पर ही पैवेलियन लौट गई। इंग्लैंड को पहला झटका चौथे ओवर में दस रन के स्कोर पर जेसन रॉय (9) के रूप में लगा था, यानी 57 रन के अंदर दस विकेट गिर गए। ये इंग्लैंड का अपनी जमीन पर अब तक का चौथा सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। हेजलवुड ने 12.5 ओवर किए, जिस दौरान कुल 30 रन लुटाते हुए उन्होंने पांच विकेट झटक लिए। उनके अलावा पैट कमिंस ने तीन विकेट और इस एशेज सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे जेम्स पैटिंसन को दो विकेट हासिल हुए। नतीजतन इंग्लैंड की पूरी टीम 67 रन पर ढेर हो गई। आपको बता दें इंग्लैंड का 67 रन का स्कोर उसका आस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 सालों का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 1948 में उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे कम रन बनाए थे। साल 2019 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। ये टीम इस साल तीन बार 100 से कम स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App