इंस्पायर अवार्ड को 9067 की रजिस्टे्रशन

By: Aug 31st, 2019 12:01 am

शाहतलाई – इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने की 31 अगस्त तक दिन है, लेकिन राज्य में इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोलन के पास अब तक 9067 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। एनसीईआरटी द्वारा इंस्पायर योजना के तहत वर्ष 2019-20 में प्रदेश भर से 18 हजार विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ज्ञात रहे कि इस योजना में टारगेट पूरा न होने के कारण एक महीने का समय अवधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बढ़ाई गई थी। पहले 31 जुलाई, 2019 तक स्कूल के विद्यार्थियों को समय सीमा रखी गई थी, लेकिन अब एक माह का समय अवधि बढ़ाने के बावजूद 7778 से बढ़कर 9067 तक ही लक्ष्य हासिल हुआ है, जो कि चिंता का विषय है। इंस्पायर मानक योजना के तहत प्रदेश के बिलासपुर से मानक पूरा करने वाले 450 स्कूलों में से 1400 विद्यार्थी, चंबा से 350 स्कूलों में 1100, हमीरपुर से 450 स्कूलों में 1400, कांगड़ा से 1200 स्कूलों में 3600, किन्नौर से 100 स्कूल में 300 विद्यार्थी, कुल्लू के 300 स्कूल में 900, लाहुल-स्पीति 80 स्कूलों में 200 विद्यार्थी, मंडी से 1000 स्कूलों में 3000, शिमला से 800 स्कूलों में 2400, सिरमौर से 380 स्कूलों में 1100, सोलन से 450 स्कूलों में 1400 व ऊना 450 स्कूलों में से 1400 विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन बिलासपुर से 167 स्कूल में से 642 विद्यार्थी, चंबा से 109 स्कूल में 341, हमीरपुर से 417 स्कूल में 1256,  कांगड़ा से 405 स्कूल में 1244, किन्नौर से 24 स्कूल में 66 विद्यार्थी, कुल्लू से 84 स्कूल में 245, लाहुल-स्पीति से 22 स्कूलों में 82, मंडी से 362 स्कूलों में 1267, शिमला से 272 स्कूलों में 1069, सिरमौर से 154 स्कूलों में 585, सोलन से 288 स्कूलों में 1118 व ऊना से 334 स्कूलों में से 1152 विद्यार्थियों ने 29 अगस्त तक अपनी रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत करवाई है। 3400 स्कूलों ने इस योजना में रुचि नहीं दिखाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App