इंस्पेक्टर हरनाम सिंह ने संभाला कार्यभार

गगरेट -इंस्पेक्टर हरनाम सिंह पुलिस थाना गगरेट के नए प्रभारी होंगे। पिछले कई दिनों से पुलिस थाना प्रभारी का पद रिक्त चला हुआ था, लेकिन इंस्पेक्टर हरनाम सिंह को पुलिस थाना प्रभारी नियुक्त करते ही उन्होंने रविवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि एसपी के दिशानिर्देश अनुसार उनका सबसे ज्यादा फोकस ड्रग माफिया पर शिकंजा कसने पर रहेगा। इसके साथ कानून की स्थापना करवाना और निर्बाध यातायात उनकी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा। इंस्पेक्टर हरनाम सिंह इससे पहले लाहुल स्पिति में तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला जिला ऊना में हुआ है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के प्रति जीरो टोलरेंस की पालिसी रखी जाएगी। पुलिस थाना गगरेट के बार्डर पंजाब की सीमा के साथ सटे होने के कारण उन्हें इनपुट मिला है कि नशीले पदार्थों की गिर त में फंसे युवा आसानी से मौत का सामान पंजाब से खरीद कर ला रहे हैं लेकिन अब बार्डर पर विशेष नजर रखी जाएगी और जो भी नशे के सामान के साथ पकड़ा गया उसके विरुद्ध कानून के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वालों को भी आगाह करते हुए कहा कि अब इस धंधे में हाथ आजमाना छोड़ दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून की अनुपालना करते हैं उनके साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार रहेगा और जो लोग कानून की अवहेलना करेंगे उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।